मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी-समारोह में दावत खाने आया इनामी बदमाश धरा गया, पुलिस को देखते ही चिल्लाया 'बचाओ-बचाओ...'

Morena Crime News: मुरैना पुलिस ने एक शातिर इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि 5 हजार का इनामी बदमाश पप्पू गुर्जर एक शादी-समारोह में शामिल होने के लिए बाबू सिंह का पुरा आ रहा है. पुलिस की टीम ने बाबू सिंह का पुरा गांव में दबिश देकर शातिर अपराधी को पकड़ लिया.

Morena rewarder criminal Pappu Gurjar arrested
मुरैना का इनामी बदमाश पप्पू गुर्जर धरा गया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 1:50 PM IST

मुरैना। शादी-समारोह में दावत खाने पहुंचे 5 हजार के शातिर इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया. बदमाश ने भागने की कोशिश की तो जवानों ने जमीन पर पटककर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस के कब्जे से अपने-आपको छुड़ाने के लिए बदमाश जोर-जोर से चिल्लाने लगा "बचाओ-बचाओ चोर आ गए". यह घटना सरायछोला थाना क्षेत्र स्थित बाबू सिंह का पुरा गांव की है. बदमाश की आवाज सुनकर ग्रामीण उसको बचाने पहुंचे, तो पुलिस को देखकर पीछे हट गए. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक कट्टा ओर 50 जिन्दा कारतूस जब्त किए हैं.

315 बोर का एक कट्टा ओर 50 जिंदा कारतूस बरामद

ऐसे धरा गया इनामी शातिर: जिले के सरायछोला थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला को मुखबीर से सूचना मिली कि बीती रात 5 हजार का इनामी बदमाश पप्पू गुर्जर निवासी बरवासिन का पुरा एक शादी-समारोह में शामिल होने के लिए बाबू सिंह का पुरा में आने वाला है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. अधिकारियों के निर्देश पर बदमाश को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई. पुलिस की एक टीम ने बाबू सिंह का पुरा गांव में दबिश दी.

शादी-समारोह में आया था इनामी बदमाश :दबिश के दौरान पुलिस ने शादी-समारोह वाले स्थान से थोड़ी दूर पर खड़े बदमाश को दबोच लिया. बदमाश ने पुलिस के चंगुल से छूटने का प्रयास किया तो जवानों ने उसे जमीन पर पटककर धुनाई कर दी. इसके बाद बदमाश जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि बचाओ-बचाओ चोर आ गए. यह सुनते ही ग्रामीण उसको बचाने के लिए पहुंचे, तब तक सरायछोला थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए.

ये भी पढ़ें:

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी बनना चाहता है गैंगस्टर

इंदौर पुलिस के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने दी फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश, निवेश के नाम पर धोखाधड़ी

पुलिस को देखते ही ग्रामीण पीछे हट गए. इसके बाद पुलिस बदमाश को पकड़कर थाने ले गई. पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का एक कट्टा ओर 50 जिंदा कारतूस बरामद किया है. थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला ने बताया की पकड़े गए बदमाश पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित है. बदमाश के खिलाफ नूराबाद,सरायछोला, देवगढ़, सिविल लाइन समेत निहालगंज धौलपुर में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. कोर्ट ने इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दो वारंट जारी कर रखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details