मुरैना। जिले में जमीनी विवाद को लेकर कई लोगों ने मिलकर घर में सो रहे एक बुजुर्ग को लाठियों से पीट-पीटकर लहुलुहान कर फरार हो गए. चीखने की आवाज सुनकर जगे परिजनों ने खून से लथपथ बुजुर्ग को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने अपने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. (morena murder case)
ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार सराय छोला थाना क्षेत्र के रिठौरा गांव में 75 वर्षीय विजय सिंह गुर्जर अपने परिवार के साथ रहते थे. उनका पड़ोस में रहने वाले पतिराम गुर्जर बगैरह से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. घटना वाली रात वे अपने घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे. रात करीब 2 बजे नीचे से विजय सिंह के चीखने की आवाज सुनाई दी तो परिजनों ने जग कर देखा तो मृतक के कमरे से आधा दर्जन लठैत भागते हुए नजर आए. (morena crime news)