मुरैना।शहर के प्रमुख बाजारों की सड़कों पर अस्त-व्यस्त लगने वाले हाथ ठेलों वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराने और शहर की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए आज कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन सड़कों पर उतरे. सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, रूई की मंडी, जीवाजी गंज, ओल्ड जीवाजी क्लब से लेकर बैरियर चौराहा और जोरा रोड के होकर्स जॉन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद ठेलों के साथ-साथ किराए पर उपलब्ध होने वाले छोटे सवारी वाहनों को भी शिफ्ट करने की जिम्मेदारी कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त और यातायात प्रभारी को दी है.
पैदल चलकर कलेक्टर ने भ्रमण किया पैदल चलकर कलेक्टर ने भ्रमण किया
पिछले दिनों आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में पूर्व विधायक रघुराज कंषाना ने मुद्दा उठाया था कि यातायात पुलिस बाजार से हाथ ठेले और फुटपाथ के दुकानदारों को हटा देती है. लेकिन उन्हें हॉकर्स जोन में नहीं भेजती. उसके बाद कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन एसपी ने अपने साथ नगर निगम आयुक्त और एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को साथ में लेकर सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार से होते हुए पैदल चलकर रुई की मंडी तक का निरीक्षण किया.
पैदल चलकर कलेक्टर ने भ्रमण किया सड़क पर ही तय किया की इन्हें कहां तय किया जाए
रूई की मंडी में लगे हाथ ठेले वालों से ही पूछा कि उन्हें यहां से हटाकर कौन सी जगह शिफ्ट किया जाए. लेकिन हाथ ठेले वाले कोई जगह नहीं बता पाए. इसके बाद अधिकारियों ने कलेक्टर बंगले के सामने ओल्ड जीवाजी क्लब के परिसर का निरीक्षण किया और तब जाकर तय हुआ कि 100 हाथ ठेले रूई की मंडी में और बाकी ठेले यहां शिफ्ट किए जाएं.
पैदल चलकर कलेक्टर ने भ्रमण किया बिना मास्क और थर्मल स्क्रीन के विधानसभा में नो एंट्री
जीवाजी क्लब में लगवाएं जाएंगे हाथ ठेले- कलेक्टर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जीवाजी क्लब परिसर में भाड़े पर मिलने वाले छोटे वाहन खड़े हुए देखे, तो उनके लिए भी कुछ वाहन जीवाजी क्लब परिसर में तो कुछ वाहन मेला मैदान में खड़े करने को कहा गया. इसके बाद कलेक्टर बैरियर चौराहे पर पहुंचे. जहां अधिकारियों ने चंबल कॉलोनी पार्क के बाहर बने होकर्स जॉन को खाली देखा और सड़कों पर हाथ ठेले की भीड़. जिस पर कलेक्टर एसपी ने नगर निगम आयुक्त से हाथ ठेलों वालों को हॉकर्स जोन में लाने को कहा. पुलिस अधिकारियों की माने तो शहर की यातयात व्यवस्था को भी जल्द से जल्द सुधारा जाएगा.
पैदल चलकर कलेक्टर ने भ्रमण किया कई बार हट चुके है हाथ ठेले वाले
हनुमान चौराहे पर अधिकारियों के पहुंचने से कुछ समय पहले स्थिति ये थी कि पैदल निकलना मुश्किल था. लेकिन अधिकारियों के भ्रमण की सूचना पर नगर निगम ने आनन-फानन में सदर बाजार, हनुमान चौराहे और झंडा चौक बाजार से हाथ ठेले वालों को हटवाकर, रूई की मंडी में शिफ्ट किया गया. इससे पहले भी कई बार प्रशासन नगर निगम ने हाथ ठेले वालों को हनुमान चौराहे सहित अन्य बाजारों से हटा चुकी है. लेकिन उनको हॉकर्स जोन में शिफ्ट नहीं किया जाता है. इसलिए कुछ दिन बाद हाथ ठेले वाले लौट कर हनुमान चौराहे पर फिर से पहुंच जाते हैं.
पैदल चलकर कलेक्टर ने भ्रमण किया सड़क पर खड़ी रहती है रसूखदारों की गाड़ियां
मुरैना जिले के हनुमान चौराहे से ओवरब्रिज चौराहे तक और उधर झंडा चौक बाजार से शंकर बाजार तक सड़क के दोनों साइड कुछ दुकानदारों ने अपनी अपनी कार स्थाई रूप से खड़ी कर दी गई है. नगर निगम गरीब ठेले वालों को तो चाहे जब हटवा देते हैं. लेकिन इन रसूखदारों की गाड़ियों को नहीं हटवा सका. जो महीनों से एक ही जगह पर खड़ी है, इन गाड़ियों पर कवर डालकर ऐसे रख दिया जाता है जैसे खुद के घर में रखी हो. अगर प्रशासन इनको हटा देता है तो पार्किंग पूरी तरह साफ हो जाएगी. अब देखना ये होगा कि इस निरीक्षण के बाद प्रशासन और पुलिस हाथ ठेले वालों को हॉकर्स जॉन में शिफ्ट कराने के बाद रसूखदारों की गाड़ियां हटती है या नहीं.