मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'ऑपरेशन मुरैना' अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के प्रयास जारी

नगर निगम मुरैना पर दबाव बनाते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 'ऑपरेशन मुरैना' अभियान की शुरुआत की गई हैं.

ऑपरेशन मुरैना

By

Published : Mar 4, 2019, 11:57 PM IST

मुरैना। नगर निगम की लापरवाही के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इन व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए शहर के समाजसेवियों ने 'ऑपरेशन मुरैना' की शुरूआत की है, जिसके तहत नगर निगम को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया जा रहा है.

कांग्रेसी नेता डॉक्टर राकेश माहेश्वरी का कहना है कि गंदगी की वजह से कई बीमारियां पनपती हैं. यदि स्वच्छता रहती, तो लोग कम बीमार पड़ते. अगर सफाई व्यवस्था सही होती तो शहर के लोगों को पिछले दिनों डेंगू व मलेरिया की चपेट में नहीं आना पड़ता. डेंगू की वजह से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है, हजारों लोग इसके शिकार हुए हैं.

ऑपरेशन मुरैना

डॉक्टर महेश्वरी के मुताबिक नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने में नाकाम साबित हुआ है, इसलिए नगर निगम पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा दबाव डालना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह सामाजिक सरोकार से जुड़ा मुद्दा है, इसका चुनाव से लेना-देना नहीं है. यह अभियान चुनाव के बाद भी जारी रहेगा. बता दें कि राकेश माहेश्वरी ने बसपा को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details