मुरैना। चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई न करने के आरोपों को धोने के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर दो ट्रैक्टरों को पकड़कर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश की. दरअसल, सिविल लाइन थाना पुलिस पर लगातार अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई न करने के आरोप लग रहे थे. इस पर एसपी ने थाने के सभी पुलिसकर्मियों को हड़काया था.
मुरैना पुलिस पर लगे मिलीभगत के आरोप
बता दें कि जिले में रेत खनन को लेकर वन विभाग की SDO श्रद्धा पांढरे लगातार रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर रही हैं. अलग-अलग क्षेत्रों से रेत से भरे टैक्टर ट्रॉली पकड़े जा रहे हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है. मुरैना पुलिस पर लगातार रेत माफियाओं के साथ मिली भगत के आरोप लगे. बौखलाहट में पुलिस ने चंबल रेत परिवहन पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया.
दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त
सिविल लाइन थाना पुलिस ने सीवर प्रोजेक्ट के प्लांट पर काम करने वाले चंबल रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को ड्राइवर सहित सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से पकड़ लिया और राजसात की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सुपुर्द कर दिए. सिविल लाइन थाना पुलिस अपनी वाह-वाही लूटने के लिए सीवर प्लांट में लगे दो टैक्टर ट्रॉली को पकड़कर चंबल नदी से रेत का परिवहन कर ला रहे नेशनल हाइवे से पकड़ना बताया है.