मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल के वार्डों में लगाए गए CCTV कैमरे, इंदौर से भागे कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर रखी जा रही नजर - मुरैना न्यूज

जिला अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के वार्डों समेत आने जाने वाले रास्तों पर 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. जिससे यदि इंदौर से भागे तब्लीग जमाती कोरोना पॉजिटिव व संदिग्ध मरीज कोई हरकत करें या फिर भागने का प्रयास करें तो उन पर कार्रवाई की जा सके.

monitoring-of-corona-positive-patients
इंदौर से भागे कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर रखी जा रही नजर

By

Published : Apr 21, 2020, 12:35 AM IST

मुरैना। इंदौर से भागे तबलीग जमातियों समेत अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर नजर रखने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने वार्डों सहित आने-जाने वाले रास्तों और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिससे कोरोना पॉजिटिव सहित संदिग्ध मरीजों पर नजर रखी जा सके. खास बात ये है कि इंदौर से 2 कोरोना पॉजिटिवों व चार संदिग्धों को कोविड-19 में नहीं रखा गया है.

अस्पताल के वार्डों में लगाए गए CCTV कैमरे

इंदौर के दो पॉजिटिव मरीजों को बर्न वार्ड व संदिग्ध मरीजों को मेडिकल वार्ड में रखा गया है. इन लोगों पर हमेशा नजर बनाए रखने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है और सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. इससे पहले विभिन्न शहरों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों व तबलीगी जमात के लोग अस्पताल व क्वॉरेंटाइन सेंटरों से भागे हैं और वार्डों में नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य कर्मचारियों से अभद्रता व्यवहार भी किया है.

इंदौर से भागे कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर रखी जा रही नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details