मुरैना।शहर के फाटक बाहर क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए इस अभियान में हर जाति, मत, पंथ संप्रदाय क्षेत्र भाषा के लोगों से सहयोग लिया जाएगा. इस तरह सभी लोगों के सहयोग से बना राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्रीय मंदिर का रूप लेगा. सह मंत्री ने ये भी बताया कि ये अभियान 15 जनवरी मकर संक्राति से 15 फरवरी तक चलेगा. जिसमें सभी लोग घर-घर जाकर राशि एकत्रित करने का काम करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान 15 जनवरी से होगा शुरू - अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एमपी में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पणअभियान के माध्यम से धन संग्रह किया जाएगा.विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सह मंत्री गोपाल सोनी ने बताया ने बताया कि प्रत्येक राम भक्त परिवार से संपर्क कर धन संग्रह करने के लिए 15 जनवरी से 15 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा.
400 गांव में लोगों से करेंगे संपर्क
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सह मंत्री गोपाल सोनी ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि निर्माण देश की एकजुटता को प्रदर्शित करता हुआ मंदिर बनाया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद और संघ के कार्यकर्ता देशभर में धन निधि संग्रहण का कार्य करेंगे. इसके पीछे उद्देश्य है कि इस मंदिर निर्माण में हर व्यक्ति की सहभागिता हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए हर जाति पंथ संप्रदाय से सहयोग लिया जाएगा. सोनी ने बताया कि मुरैना जिले के 400 गांव में कार्यकर्ता पहुंचकर लोगों से संपर्क करेंगे. जिसमें 10 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक के कूपन रखे गए हैं. जिसके माध्यम से निधि संग्रहण की जाएगी. इस दौरान 340 ऐसे समयदानी कार्यकर्ता काम करेंगे. जो पूरे समय अभियान से जुड़े रहेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक खंड स्तर पर टोली बनाई गई है. इसके साथ ही साधु संतों की भी बैठक का भी आयोजन किया गया हैं. मुरैना जिले में निधि समर्पण अभियान में बड़ी संख्या में लगने वाले कार्यकर्ता मंदिर निर्माण के लिए लगभाग 2 करोड़ रुपए समाज के सभी वर्गों एवं धर्मों के बीच जाकर समर्पण किया जाएगा.