मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने 15 साल के शासन में कुपोषण पर ध्यान नहीं दिया - विधायक कमलेश जाटव - बीजेपी

मुरैना जिले की अंबाह तहसील में कुपोषण से हुई दो बच्चों की मौत के मामले में स्थानीय विधायक कमलेश जाटव ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

विधायक कमलेश जाटव

By

Published : Sep 25, 2019, 4:01 PM IST

मुरैना। अंबाह तहसील के एनआरसी केंद्र में कुपोषण से हुई दो बच्चों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके चलते क्षेत्रीय विधायक कमलेश जाटव ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच की मांग की है.

विधायक कमलेश जाटव ने बीजेपी पर साधा निशाना

विधायक कमलेश जाटव ने कहा कि पूर्व की शिवराज सरकार चंबल अंचल में कुपोषण को लेकर गंभीर नहीं थी. जिसेक चलते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें एक दलित परिवार ने 16 सितंबर को दो बच्चों को अंबाह एनआरसी में भर्ती कराया था. जिसके बाद दोनों बच्चों की 23 सितबंर को अचानक तबीयत बिगड़ी और जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details