मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री गिर्राज डण्डौतिया ने सीएम शिवराज की तारीफ, कहा- MP के युवाओं के लिए उठाया महत्वपूर्ण कदम - गिर्राज डण्डौतिया राज्य मंत्री बने

राज्यमंत्री गिर्राज ड्ण्डौतिया ने सरकारी नौकरियों में सिर्फ मध्य प्रदेश के युवाओं को मौका दिए जाने के निर्णय पर सीएम शिवराज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

mornea news
मंत्री गिर्राज डण्डौतिया

By

Published : Aug 18, 2020, 9:55 PM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घोषणा की कि मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियों में अब सिर्फ प्रदेश के युवाओं को ही नौकरी मिलेगी. सरकार के इस निर्णय को कृषि राज्यमंत्री गिर्राज डण्डौतिया मुख्यमंत्री का एक प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया है.

गिर्राज डण्डौतिया, राज्यमंत्री

मंत्री गिर्राज ड्ण्डौतिया ने कहा कि सीएम शिवराज ने यह निर्णय 15 अगस्त पर लिया था. जिस पर आज से काम शुरु कर दिया गया है. इस निर्णय से मध्य प्रदेश के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा. हमारी सरकार हर वर्ग के विकास में काम कर रहे है. इस निर्णय से प्रदेश के सभी युवाओं को फायदा होगा.

बता दे कि मध्यप्रदेश ही एक ऐसा राज्य था जहां अन्य राज्य के युवाओं के लिए भर्ती में खुले आवेदन आमंत्रित किए जाते थे. अगर अन्य राज्यों के युवा 90 फ़ीसदी तक भी मेरिट लिस्ट में आते थे तो उन्हें चयन किया जाता था. जबकि मध्य प्रदेश के युवाओं को बचे स्थान ही मिलते थे. जबकि देश के अन्य राज्यों में बाहरी प्रदेश के युवाओं के लिए महज पांच फ़ीसदी का कोटा होता था.

गिर्राज डंण्डौतिया ने कहा कि जब वे युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हुआ करते थे तब उन्होंने भी प्रदेश सरकार की इस नीति में परिवर्तन करने के लिए आंदोलन किए और जिसे लेकर वह जेल भी गए थे. आज मुख्यमंत्री के इस निर्णय का उन्होंने सबसे पहले स्वागत करते हुए मध्य प्रदेश के युवाओं के रोजगार सृजन में सरकार के निर्णय की तारीफ करते हुए इसे साहसिक कदम बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details