मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैदल ही अपने गृह जिले पहुंच रहे मजदूर, किया 1100 किलोमीटर का सफर तय - madhya pradesh government

मजदूर 11 सौ किलोमीटर का सफर पैदल तय करके पंजाब से अपने गृह जिले छतरपुर जा रहे हैं. लगातार पैदल चलने के कारण मजदूरों के पैर में छाले पड़ गए हैं.

migrant labours by walking reaching to their home district chhatarpur from punjab
पैदल ही अपने गृह जिले पहुंच रहे मजदूर

By

Published : May 1, 2020, 5:28 PM IST

Updated : May 1, 2020, 10:11 PM IST

मुरैना। लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों की बेरूखी के हालातों की अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर मुरैना जिले में नेशनल हाइवे पर देखने को मिली. जब मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने के चलते वो अपने घर लौट रहे हैं. सभी मजदूर पंजाब से चलकर 11 सौ किलोमीटर दूर अपने गृह जिले छतरपुर पहुंच रहे हैं.

पैदल ही अपने गृह जिले पहुंच रहे मजदूर

पैदल चलने के कारण इनके पैर में छाले और खून निकलना शुरू हो गया है. यह सभी पिछले 10 दिन से पैदल लगातार चल रहे हैं. वहीं मजदूरों का कहना है कि उनकी ना तो पंजाब सरकार मदद कर रही है ना ही मध्यप्रदेश.

पैदल चलने से पड़े छाले

दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कलानी गांव का रहने वाला भूरा रैकवार अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ पंजाब के जिरतपुर में रहकर मजदूरी करता है. लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया, जिसके चलते अर्थिक संकट को देखते हुए इन मजदूरों ने पैदल ही छतरपुर आने का फैसला कर लिया.

मजदूरों का कहना है कि खाने की व्यवस्था ना होने के कारण काफी दिक्कत हो रही हैं. आगे मजदूरों का कहना है कि हमने पंजाब में प्रशासन से कई बार घर जाने के लिए बोला लेकिन उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया. वहीं हमने मध्यप्रदेश में अपने गांव में सरपंच से भी कहा लेकिन उसने भी नही सुनी. इसलिए हमने पैदल ही अपने गांव जाना ही उचित समझा.

Last Updated : May 1, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details