मुरैना। सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय दौरे पर (minister narendra singh tomar gwalior visit) ग्वालियर चंबल अंचल में आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बीजेपी नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश(mp leaders in up election 2022) के लिए कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है. वहीं इस बार भी यूपी चुनाव में मध्य प्रदेश के कई बड़े नेताओं को अहम जिम्मेवारी मिल रही है.
भाजपा ने सभी क्षेत्रों में किया विकासः तोमर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वाभाविक रूप से चुनाव के वक्त के दौरान जब प्रत्याशियों का चयन होता है तब ऐसा हर बार देखा जाता है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सभी क्षेत्रों में विकास किया है. यही वजह है कि सीएम योगी की छवि अच्छी है. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में चुनाव हो रहा है. निश्चित ही हम इस चुनाव को जीतेंगे.
यूपी में टिकट बंटवारे पर क्या बोले कृषि मंत्री
यूपी चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हो रही नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया (narendra singh tomar on up election) के तहत ही प्रत्याशियों का चयन होता है और सूची जारी हुई है. उसमें सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है, मुझे उम्मीद है कि चुनाव शुरू होगा तो भारतीय जनता पार्टी जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाने में सफल होगी.
मंदसौर में क्या बोले उच्च शिक्षा मंत्री
वहीं मंदसौर दौरे पर आए मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (minister mohan yadav on up election) ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों के यूपी चुनाव में दल बदलने वाली राजनीति के सवाल पर मंत्री यादव ने कहा कि यह यूपी का चरित्र है. ऐसा वहां होता रहता है. जो खरा माल है, वह बीजेपी के पास है.
यूपी चुनाव में एमपी के नता भी भरेंगे दम
यूपी चुनाव को फतह करने के लिए पार्टी हाईकमान ने मध्य प्रदेश में काम कर चुके संगठन के रणनीतिकारों को मुख्य जवाबदारी सौंपी है. मैदानी रणनीति व संगठन के कामकाज को लेकर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में बड़ी टीम को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया है. इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जो कि मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं, जैसे- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश में संगठन महामंत्री रह चुके अरविंद मेनन और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को तैनात किया था.