मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार, सबकी भावनाओं की कद्र ही असली प्रजातंत्रः सिंधिया

मुरैना में क्रिकेट खेल मैदान के उद्घाटन समारोह में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सभी की भावनाओं का सम्मान करना ही प्रजातंत्र है.

खेल मैदान के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सिंधिया

By

Published : Oct 12, 2019, 9:43 PM IST

मुरैना। क्रिकेट खेल मैदान के उद्घाटन समारोह में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है, सबको अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अवसर मिलना चाहिए. साथ ही सभी की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए, यही प्रजातंत्र है.

खेल मैदान के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सिंधिया

बता दें कि सिंधिया शनिवार को नवनिर्मित क्रिकेट ग्राउंड के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैं खेल के मैदान पर हूं, इसलिए खेल के मैदान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, हां राजनीति में खेल जरूर होना चाहिए. वहीं खेल प्रतिभाओं के लेकर सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, यहां की महिला क्रिकेट टीम ने प्रदेश में परचम लहराया है.

ज्ञात हो कि चार वर्ष पूर्व चंबल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन का गठन हुआ था, जिसके बाद मुरैना में भव्य क्रिकेट मैदान का सपना देखा जाने लगा था, जो अब साकार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details