मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल की हकीकत बताती टेली फिल्म 'पनिहाई' का प्रीमियर, केंद्रीय मंत्री सहित कई नेता रहे मौजूद - मुरैना

विजय तिवारी द्वारा निर्देशित टेली फिल्म 'पनिहाई' चंबल में शूट हुई पहली फिल्म, फिल्म में चंबल की असली तस्वीर पेश की गई.

टेली फिल्म 'पनिहाई' का प्रीमियर

By

Published : Feb 26, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Feb 26, 2019, 12:11 PM IST

मुरैना। चंबल की असली हकीकत बताने का प्रयास करती टेली फिल्म 'पनिहाई' का प्रीमियर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह और हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजीव दंडोतिया सहित कई नेता मौजूद रहे.

टेली फिल्म 'पनिहाई' का प्रीमियर

कहा जा रहा है कि विजय तिवारी द्वारा निर्देशित टेली फिल्म 'पनिहाई' चंबल में शूट हुई ऐसी पहली फिल्म है जिसमें चंबल की असली तस्वीर पेश की गई है. फिल्म में दिखाया गया है कि संत हरि गिरी महाराज के आह्वान पर किस तरह से चंबल में बदलाव की बयार चल रही है और किस तरह से लोग बुराई के रास्ते को छोड़कर अच्छाई के रास्ते पर आ रहे हैं.

टेली फिल्म 'पनिहाई' का प्रीमियर

फिल्म के निर्देशक विजय तिवारी ने बताया कि उन्होंने मुंबई से फिल्म राइटिंग का कोर्स किया और उसके बाद से ही यह प्रयास कर रहे हैं कि चंबल को भी फिल्म उद्योग से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में छॉलीवुड और बिहार में भोजपुरी फिल्मों का एक अलग उद्योग विकसित किया गया है, उसी तरह से चंबल को भी चंबलवुड के रूप से विकसित किया जाए. बता दें कि फिल्म की पूरी शूटिंग मुरैना के फिरोजपुर खेड़ा और ग्वालियर में की गई है.

वहीं प्रीमियर के मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिल्म में दिए गए संदेश की तारीफ की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से सिनेमा में चंबल की छवि को धूमिल किया जाता है, वह रुकना चाहिए. साथ ही उन्होंने निर्देशक विजय तिवारी सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस फिल्म के जरिए चंबल की असली तस्वीर को देश और दुनिया में पहुंचाने की कोशिश की गई है.

Last Updated : Feb 26, 2019, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details