मुरैना। जिले के सबलगढ़ में रविवार सुबह जयपुर से आए एक संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेशन किया गया है. कलेक्टर का कहना है कि ये शख्स कोरोना का मरीज नहीं है, स्थिति संदिग्ध होने के चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ना ही जिले में अभी तक कोई कोरोना वायरस का मरीज है.
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को किया गया आइसोलेशन, जयपुर से सीधे पहुंचा अस्पताल
मुरैना में एक शख्स के जयपुर से आने के तुरंत बाद संबलगढ़ अस्पताल गया, जहां उसने डॉक्टरों को अपने आने की सूचना दी. हालांकि, क्लेक्टर का कहना है कि संबंधित व्यक्ति में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.
सबलगढ़ निवासी ये शख्स जयपुर में इटली की एक कंपनी में काम करता है. रविवार सुबह वो जयपुर से मुरैना आया और वो अपने घर से सीधे अस्पताल पहुंचा. जहां उसने डॉक्टरों को अपनी आने की खबर दी. डॉक्टरों ने तुरंत उसकी जांच शुरू कर दी, लेकिन उसे डॉक्टरों ने सबलगढ़ अस्पताल से मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया और उसकी जांच की.
वहीं संदिग्ध मरीज की सूचना मिलते ही कलेक्टर प्रियंका दास भी अस्पताल पहुंच गई और डॉक्टरों से जानकारी ली. कलेक्टर का कहना है कि ये व्यक्ति जयपुर से अपने घर आया हुआ था, ये किसी के संपर्क में नहीं आया है. अच्छी बात ये है कि ये व्यक्ति सीधा अस्पताल आया. इसमें कोई भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है, फिर भी एहतियातन के तौर पर इसे होम आइसोलेशन किया जा रहा है.