मुरैना।पूरे प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी कोरोना वैक्सीन की तैयारी शुरू हो चुकी है. पहले चरण में जिले भर में 8 हजार 114 लोगों को वैक्सिंग लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है. खुशखबरी ये है कि इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक मुरैना जिले को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिल सकती है. वैक्सीन लगाने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दे दी है.
पहले चरण में इन लोगों को लगेगी वैक्सीन
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया है कि पहले चरण में सरकारी, प्राइवेट डॉक्टर, नर्स स्टाफ, एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को लगाई जाएगी. जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन मिलने के चार से पांच दिन के अंदर इन सभी 8 हजार 114 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाएगी. इसके बाद संभवत फरवरी में वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू होगा. जिसमें आम जनता को वैक्सीन लगाई जाएगी. मुरैना जिले को 20 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन मिलने की पूरी संभावना है.