मुरैना। जिले में बढ़ रही अवैध हथियार से फायरिंग कि घटनाओं पर काबू करने के लिए चेकिंग के दौरान महुआ पुलिस को अवैध हथियार की बड़ी खेप हाथ लगी है. अवैध हथियार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लाए जा रहे थे. पुलिस ने हथियार ला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के पास से सात देसी कट्टे, दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
कट्टा, पिस्टल और कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार, बड़ी वारदात को दे सकता था अंजाम - देसी कट्टे पिस्टल कारतूस बरामद
पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों पर शिकंजा कसा है. हथियार की बड़ी खेप ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लाए जा रहे थे. तस्कर के पास से सात देसी कट्टे, दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
चंबल उसेथ घाट पर चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक के बैग से अवैध हथियार की खेप बरामद हुई. आरोपी का नाम बादाम सखवार है.
आरोपी द्वारा बताया गया कि वह पिछले 5 साल से यह कारोबार कर रहा है. आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी अवैध हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं. महुआ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी से ऐसे और हथियार तस्करों की जानकारी मिल सकती है.