मुरैना। माता बसैया थाना क्षेत्र के जिंगनी इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर इसे लूट की घटना दिखाने की कोशिश की.
देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि पति-पत्नी को गोली मारकर लूट की घटना अंजाम दी गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित किया.
पहले की पत्नी की हत्या, फिर खुद को गोली मारकर दिया लूट का रूप - एमपी न्यूज
माता बसैया थाना क्षेत्र के जिंगनी इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है
जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला सच सामने आया कि देवकी नंदन नामक इस शख्स ने खुद ही अपनी पत्नी को गोली मारकर उसकी हत्या की थी और उसकी मौत के बाद खुद ही उसके गहने लूट लिए थे, ताकि पूरे मामले को लूट का रूप दिया जा सके. फिलहाल पुलिस ने देवकी नंदन को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे. शराब के नशे में पति ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी से हथियार सहित लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.