मुरैना। प्रदेश सरकार द्वारा होमगार्ड सैनिकों की किट 2 माह के लिए जमा कराने को लेकर होमगार्ड सैनिक पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे थे. जिसके बाद होमगार्ड के जवानों ने प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. साथ ही प्रदेश सरकार के निर्णय को वापस लेने की बात भी कही.
ज्ञात हो कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सिंहस्थ में होमगार्ड सैनिकों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें 2 माह के लिए सेवा से व्यक्त करने के नियम पर रोक लगा दी थी. और साल भर ड्यूटी पर रहने के आदेश जारी किए. जिसके बाद से लगातार होमगार्ड सैनिक पूरे वर्ष ड्यूटी पर रहते थे और पूरे वर्ष उन्हें समय से वेतन मिलता था.