मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगरा से हाईजैक की हुई बस पहुंची झांसी, सभी यात्री सुरक्षित - MORENA NEWS

morena
हाईजैक की हुई बस

By

Published : Aug 19, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 4:28 PM IST

13:54 August 19

आगरा से हाईजैक की हुई बस पहुंची झांसी, सभी यात्री सुरक्षित

मुरैना पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया

मुरैना। उत्तर प्रदेश के आगरा से हाईजैक की गई यात्रियों से भरी बस झांसी पहुंच गई है. ये बस उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद, टूंडला और उरई होते हुए झांसी पहुंची है. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बस आगरा से राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा में होते हुए ले जाई गई है, लेकिन नेशनल हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के रिकॉर्ड खंगालने पर धीरे-धीरे ये जानकारी स्पष्ट हुई कि वो उत्तर प्रदेश के ही शहरों से होती हुई झांसी पहुंची है.

मुरैना पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने ये जानकारी दी कि नेशनल हाईवे के जितने भी सीसीटीवी फुटेज हैं उन्हें खंगाला गया है. ग्वालियर से आगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर टोल प्लाजा से गुजरते हुए बस की फोटो सामने आई है, लेकिन 18 तारीख की रात में आगरा की ओर से मुरैना से ग्वालियर आते हुए बस के कोई भी सबूत नहीं मिले हैं.

आगरा एसएसपी से फोन पर हुई चर्चा में पता चला कि बस उत्तर प्रदेश के ही फतियाबाद, टूंडला, और उरई होते हुए झांसी पहुंची है. झांसी में सभी यात्री सुरक्षित हैं. बस को फायनेंस कर्मचारियों ने ही अगवा किया है या किसी और ने इसका पता नहीं चल पाया है. नियमानुसार कार्रवाई के बाद हाईजैक कहानी स्पष्ट हो पाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details