मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही चंबल नदी, 91 गांवों में हाई अलर्ट - morena news

चंबल नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. प्रशासन नें 91 गांव में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही चंबल नदी

By

Published : Aug 17, 2019, 5:27 PM IST

मुरैना| जिले में बारिश का आंकड़ा भले ही कम रहा हो पर आसपास के इलाकों में हो रही भारी बारिश से चंबल नदी उफान पर है है. राजस्थान के कोटा- बैराज बांध में पानी बढ़ने से बांध के 13 गेट खोल दिए गए हैं. जिसके चलते चंबल नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. प्रशासन नें 91 गांव में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही राजस्व, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी लगातार निगरानी के आदेश जारी किए गए हैं. चंबल नदी में पानी बढ़ने की सूचना पर नदी देखने के लिए सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है. एहतियातन के तौर पर मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस ने पुराने पुल पर पुलिस बल तैनात कर दिए हैं.

खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही चंबल नदी
कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के चलते सालों बाद चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोटा बैराज से कल 65 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, चीफ इंजीनियर की मानें तो आने वाले समय में 19 गेट खोले जा सकते हैं, जिसके चलते चंबल नदी का पुराना पुल पूरी तरह से डूब जाएगा.

जिला प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर चंबल नदी से लगे 91 गांव में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही अधिकारियों को भी लगातार मॉनिटरिंग के लिए निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन रेस्क्यू टीम, एनडीआरएफ टीम, गोताखोर के टच में है. जरूरत पड़ने पर आर्मी की सहायता भी ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details