मुरैना| जिले में बारिश का आंकड़ा भले ही कम रहा हो पर आसपास के इलाकों में हो रही भारी बारिश से चंबल नदी उफान पर है है. राजस्थान के कोटा- बैराज बांध में पानी बढ़ने से बांध के 13 गेट खोल दिए गए हैं. जिसके चलते चंबल नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. प्रशासन नें 91 गांव में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही राजस्व, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी लगातार निगरानी के आदेश जारी किए गए हैं. चंबल नदी में पानी बढ़ने की सूचना पर नदी देखने के लिए सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है. एहतियातन के तौर पर मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस ने पुराने पुल पर पुलिस बल तैनात कर दिए हैं.
मुरैना: खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही चंबल नदी, 91 गांवों में हाई अलर्ट - morena news
चंबल नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. प्रशासन नें 91 गांव में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही चंबल नदी
जिला प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर चंबल नदी से लगे 91 गांव में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही अधिकारियों को भी लगातार मॉनिटरिंग के लिए निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन रेस्क्यू टीम, एनडीआरएफ टीम, गोताखोर के टच में है. जरूरत पड़ने पर आर्मी की सहायता भी ली जा सकती है.