मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुर्जर समाज के कांग्रेसी नेताओं की बैठक, कहा- बाहरी नेता चुनाव के बाद चले जाएंगे, जनता की मदद कांग्रेसी नेता ही करेंगे - loksabha election 2019

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि करतार सिंह हरियाणा के फरीदाबाद से मुरैना आए हैं. आज मुरैना में हैं कल चुनाव खत्म होगा और मुरैना छोड़ फरीदाबाद वापस चले जाएंगे, जिसके बाद जनता मदद के लिए किसके पास जाएगी. ये जनता अच्छी तरह से समझती है.

गुर्जर समाज के कांग्रेसी नेता

By

Published : Apr 22, 2019, 12:00 AM IST

मुरैना। मुरैना संसदीय क्षेत्र से बीएसपी के करतार सिंह भडाना को टिकट दिये जाने के बाद से ही सियासी पारा बढ़ गया है. जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय पर गुर्जर समाज के सभी नेता एकजुट हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज और कांग्रेस के नेता पूरी इमानदारी और जी जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं. चुनाव के बाद बाहरी नेता वापय चले जाएगे.

राम लखन सिंह का टिकट काटकर करतार सिंह भडाना को टिकट देने पर कांग्रेस को गुर्जर मतदाता के वोट में कटौती होने का डर सता रहा था, जिसके बाद गुर्जर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि करतार सिंह हरियाणा के फरीदाबाद से मुरैना आए हैं. आज मुरैना में हैं कल चुनाव खत्म होगा और मुरैना छोड़ फरीदाबाद वापस चले जाएंगे, जिसके बाद जनता मदद के लिए किसके पास जाएगी. ये जनता अच्छी तरह से समझती है. इस मौके पर पूर्व मंत्री एदल सिंह कंषाना, विधायक रघुराज कंसाना, राकेश मावई मौजूद रहे.

गुर्जर समाज के कांग्रेसी नेता


एदल सिंह ने कहा कि समाज के लोग यह बात जानते हैं कि समाज के 22 एमएलए वर्तमान में हैं. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष वर्तमान में हैं और कांग्रेस के अन्य नेता जो बड़े-बड़े पदों पर रहे हैं. वह भी मुरैना में है तो जितनी जरूरत पर सहयोग कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मिलने वाला है. वह बहुजन समाज पार्टी बाहर से आने वाले किसी नेता से मिलने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details