मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, गुप्ता सॉल्वेंट इंडस्ट्रीज से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों की जांच के आदेश

मुरैना में गुप्ता सॉल्वेंट इंडस्ट्रीज से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों के मामले में मुरैना जिले के प्रभारी कलेक्टर तरुम भटनागकर ने जांच के आदेश दिए है. ईटीवी भारत ने इस खबर को 8 मई को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

मुरैना कलेक्ट्रेट

By

Published : Jun 13, 2019, 9:25 PM IST

मुरैना। शहर के एबी रोड स्थित गुप्ता सॉल्वेंट इंडस्ट्रीज से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को आवासीय क्षेत्रों में एवं शहर के पास स्थित क्वारी नदी में डाले जाने के मामले पर ईटीवी भारत की खबर का असर सामने आया है. मामले में जिले के प्रभारी कलेक्टर तरुण भटनागर ने जांच के आदेश दिए हैं.

ईटीवी भारत की खबर का असर मुरैना में गुप्ता सॉल्वेंट इंडस्ट्रीज से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों की होगी जांच

मुरैना की गुप्ता सॉल्वेंट इंडस्ट्रीज से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को बिना शोधन किए ही बाहर फेंक दिया जाता था. जो नियमानुसार गलत माना जाता है. ईटीवी भारत ने इस खबर को 8 मई को प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर जांच के आदेश देते हुए मुरैना प्रभारी कलेक्टर तरुण भटनागर ने अपशिष्ट पदार्थों को बिना शोधन किए बाहर निकाले जाने पर कार्रवाई की बात कही है.

कलेक्टर ने कहा कि इस तरह के मामलों को गंभीरता से लिया जाता है. क्योंकि अपशिष्ट पदार्थों के खुले में फैके जाने से बीमारियों का खतरा भी बना रहता है. इसलिए मामले की जांच करवाकर उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details