मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कूनो अभ्यारण में दिखेंगे अफ्रीकी चीते

मुरैना पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने प्रदेशवासियों को खुशखबरी देते हुए कहा कि कूनो अभ्यारण में अब आफ्रीका के चीते देखने मिलेंगे. वहीं सुरक्षा के लिए वनकर्मियों को हथियार मिलेंगे.

panther
चीता

By

Published : Feb 6, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 11:13 AM IST

मुरैना।जिले दौरे पर आए वन मंत्री विजय शाह ने रेत खनन को लेकर बयान दिया है. वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में रेत का खनन रोकने का काम विशेष रूप से खनन माफिया का है. फिर भी वनकर्मी निहत्थे रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हैं. विजय शाह ने कहा कि जो वनकर्मी अपनी सुरक्षा के लिए हथियार लेना चाहते हैं, तो सरकार एक महीने के अंदर उनको हथियार उपलब्ध कराएगी. वहीं इस दौरान वन मंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी है, शिवपुर के कूनो अभ्यारण में अफ्रीका के चीते और शेर देखने को मिलेंगे.

मुरैना पहुंचे मंत्री विजय शाह

मध्यप्रदेश में देखने मिलेंगे अफ्रीका के चीते

वन मंत्री विजय शाह ने श्योपुर के पालपुर कुनो अभ्यारण और प्रदेश की जनता को एक खुशखबरी भी दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेशवासियों को श्योपुर के कूनो अभ्यारण में जल्द ही अफ्रीका के चीते और शेर देखने मिलेंगे. केंद्र सरकार से परमिशन मिल गई है, जिस पर जल्द ही बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. भारत सरकार और अफ्रीका सरकार से बात करके जल्द ही अफ्रीका से चीते और शेर लाकर पालपुर कुनो में छोड़ने वाले हैं, अब लोगों को अफ्रीका नहीं जाना पड़ेगा.

वनकर्मियों को मिलेंगे शस्त्र लाइसेंस

वन मंत्री विजय शाह ने खनन माफियाओं द्वारा लगातार वन कर्मियों पर हमला करने की घटनाओं पर कहा है कि वन विभाग लगातार कलेक्टर, एसपी के सहयोग से कार्रवाई करते हैं. निहत्थे वनकर्मी लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. अवैध रेत उत्खनन रोकने का काम विशेष रूप से खनन विभाग का है, पर जो क्षेत्र वन विभाग में आता है,उसके लिए वन विभाग लगातार कार्रवाई का प्रयास करता है. इसके लिए हम जल्द ही मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक करेंगे और वन कर्मियों की सुरक्षा के फैसले लेंगे.वन मंत्री ने कहा कि जो वनकर्मी अपनी सुरक्षा के लिए हथियार लेना चाहती है, तो उसे सरकार 1 महीने के अंदर हथियार उपलब्ध कराएगी.

Last Updated : Feb 6, 2021, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details