मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवग्रह वाटिका से लोगों को मिलेगी औषधीय और ग्रहशांति करने वाले पौधे की जानकारी - औषधीय

मुरैना में वन विभाग और इको टूरिस्म द्वारा सेंचुरी में पौधों से नवग्रह वाटिका बनाई गई है, जिसमें 9 तरह के ऐसे पौधे लगाए गए हैं जिनका औषधीय और धार्मिक महत्व है.

forest-department-and-eco-tourism-made-navagraha-vatika-in-century-of-morena
नवग्रह वाटिका में मिलेगी बेहद खास जानकारी

By

Published : Dec 23, 2019, 7:57 PM IST

मुरैना।वन विभाग और इको टूरिस्म ने घड़ियाल सेंचुरी में एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके तहत सेंचुरी में पौधों से नवग्रह वाटिका बनाई है. इस वाटिका में 9 तरह के ऐसे पौधे लगाए हैं, जिनका धार्मिक और औषधीय महत्व है.

नवग्रह वाटिका में मिलेगी बेहद खास जानकारी

अभिनव पहल का उद्देश्य चंबल सेंचुरी के देवरी स्थित घड़ियाल केंद्र में आने वाले सैकड़ों पर्यटकों को अपने आसपास के पर्यावरण की जानकारी देना है . इसके साथ ही उसके औषधीय गुणों से आम लोगों परिचित कराना और पेड़ों के धार्मिक महत्व की जानकारी देना है. इसके साथ ही अपने जन्म की राशि और ग्रह के पौधे को लगाकर उससे अपने गृह नक्षत्र को अपनी प्रगति का माध्यम बनाये.

नवग्रह वाटिका में 9 पौधे लगाए गए हैं, जिसमें पीपल, गूलर, दूब, खस, आंवला, खेर, अपामार्ग, ग्वारपाठा या एलोवेरा और अकौआ शामिल है. इन पौधों के धार्मिक और औषधीय गुणों की जानकारी देने के लिए विभाग द्वारा एक गाइड भी तैनात किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details