मुरैना।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे -3 पर छह से सात बदमाशों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. टोल प्लाजा के कर्मचारियों के सतर्कता से खाद्य सुरक्षा अधिकारी तो बच गए, लेकिन टोल प्लाजा के दो सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं. लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारियों ने उन बदमाशों में से एक आरोपी को पकड़कर सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया है. मारपीट की घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने सिविल लाइन थाना पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया है. जिस पर से पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट ये है पूरा मामला
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता के मुताबिक वे अपनी कार से दोपहर मुरैना से नूराबाद की तरफ एक डेयरी पर नोटिस चस्पा करने जा रहे थे. जब अवनीश गुप्ता नेशनल हाइवे स्थित 5वीं बटालियन के गेट के सामने अचानक कोई वाहन आ जाने से अवनीश गुप्ता ने अपनी कार रोक दी. उधर बीच से आ रहे बाइक पर सवार दो युवकों ने कार में टक्कर मार दी. जब अवनीश गुप्ता ने कार से उतरकर युवकों से कहा तो इसी बात पर कहासुनी हो गई और कुछ देर बाद मामला शांत हो गया.
जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी नूराबाद के लिए आगे जाने लगे और जैसे ही अवनीश गुप्ता की कार टोल प्लाजा पर पहुंची, तो वहां पहले से ही 12-13 युवक लाठी डंडे लेकर खड़े हुए मिले. जिन्होंने गाली गलौज करते हुए अवनीश गुप्ता से हाथापाई शुरू कर दी. अवनीश गुप्ता को घिरा हुआ देख टोल प्लाजा के कर्मचारी उन्हें बचाने आए, तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में असिस्टेंट टोल मैनेजर शिवा कटारे और कर्मचारी शिशुपाल धाकड़ सहित एक अन्य कर्मचारी भी पत्थर लगने से घायल हो गया.
टोल प्लाजा पर पथराव भी हुआ
जिसके बाद पथराव और झगड़े के दौरान टोल प्लाजा कर्मचारियों ने उन बदमाशों में से एक युवक को पकड़ लिया और सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया. वहीं मौके से फरार युवक भागे हैं उनकी दो बाइक भी पुलिस ने जब कर ली है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने मारपीट की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है. जिस पर से पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक से पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता के साथ हुई मारपीट की घटना टोल प्लाजा पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सिविल लाइन थाना पुलिस अब उन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपोयों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने की तैयरी कर रही है.