मुरैना।मुरैना के पोरसा कस्बे में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक 18 साल की बेटी ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि उसके पिता ने दो बार उसके साथ दुष्कर्म किया है. वहीं इस दुष्कर्म में उस लड़की के घर में रह रहे एक मास्टर और उसकी पत्नी ने भी आरोपी पिता का सहयोग किया है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म ये भी पढ़ें-दुष्कर्म के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, गृहमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
पीड़िता का कहना है कि पिता उसके और उसकी बहन के बाद पिछले दो साल से शारीरिक शोषण कर रहे हैं, साथ ही गंदी- गंदी हरकतें और अश्लील बातें भी करते थे. जब हम विरोध करते तो मार-पीटकर कमरे में बंद कर देते. वहीं पिछले महीने जबरदस्ती कमरे में बेड पर ले जाकर हाथ पैर बांध दिए और हमारे साथ दुष्कर्म किया. वहीं पिता ने कुछ दिनों के अंतरालम में पिछले महीने दो बार हमारे साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें-दोहरी हत्या मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 अब भी फरार
पीड़िता ने बताया कि उसने चोरी-छिपे पूरी घटना की जानकारी अपनी बड़ी बहन को दी, जो कि ग्वालियर में रहती हैं. ये सारी बातें जानने के बाद, उसकी बड़ी बहन ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सबको गिरफ्तार कर दिया है.