मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुरैना के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में इंजीनियरिंग के एक  छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुरैना में इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 12, 2019, 9:44 PM IST

मुरैना। प्रदेश सरकार जन जागरूकता लाने के लिए 10 से 15 सितम्बर तक अंतराष्ट्रीय आत्महत्या निषेध दिवस मना रही है. लेकिन सरकार के प्रयासों के बाद भी आत्महत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मुरैना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का है, जहां एक इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मुरैना में इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या
मृतक छात्र अपूर्व बरसेना इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर का छात्र है, जो भिंड के मिहोना का रहने वाला है. मृतक ने सुबह कालेज में क्लास ज्वाइन की थी. लेकिन दोपहर में वह कॉलेज परिषर में बने हॉस्टल के कमरा नं 106 में फांसी पर लटका मिला.


हालांकि आत्महत्या के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है. इस बारे में पुलिस और कॉलेज प्रबंधन भी कुछ कहने से बच रहे हैं. मामले पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद ही जांच की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details