मुरैना। नवरात्रि की पूर्व संध्या पर सबलगढ़ कस्बे में ग्यारह मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई. जो शक्ति भवन पहुंचकर माता अन्नपूर्णा को भेंट की गई. इस चुनरी यात्रा में शहर के हजारों लोगों ने भाग लिया, जिनमें पुरुष महिला और बच्चे शामिल थे.
सबलगढ़ में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर भक्तों ने निकाली चुनरी यात्रा
नवरात्रि की पूर्व संध्या पर मुरैना के सबलगढ़ में ग्यारह मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई. जिसे भक्तों ने अन्नपूर्णा मंदिर में देवी का चढ़ाया.
नवरात्र कल से शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर सभी जगह तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सबलगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर माता अन्नपूर्णा में भी शारदीय नवरात्र की तैयारियों को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है. नवदुर्गा महोत्सव के पूर्व संध्या पर शहर के लोगों ने 11 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली.
यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शक्ति भवन अन्नपूर्णा माता मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ खूब नाच गा कर माता को चुनरी भेंट की.