मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अम्बाह जेल में बंद कैदी की मौत, पॉक्सो एक्ट के तहत चल रहा था केस - सबलगढ़

मुरैना के अंबाह जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. कैदी पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद था और उसके केस की सुनवाई सेशन कोर्ट में चल रही थी.

morena

By

Published : Jun 3, 2019, 12:20 PM IST

मुरैना। अम्बाह जेल में बंद विचाराधीन कैदी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुरुषोत्तम नाम का कैदी पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद था और मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में चल रही थी, लेकिन इसी दरम्यान कैदी की मौत हो गई है.

अंबाह जेल में कैदी की मौत

जेल में बंद पुरुषोत्तम की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रबंधन ने उसे अंबाह सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. कैदी की हालत बहुत गंभीर थी, लिहाजा जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान रात में कैदी की मौत हो गई.

विचाराधीन कैदी सबलगढ़ का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक उसे टीबी की बीमारी थी और वह अपना इलाज भी करवा रहा था. कैदी की मौत के बाद कोतवाली थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details