मुरैना। भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले भिंड के कद्दावर नेता चौधरी राकेश सिंह ने मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री नेरन्द्र सिंह तोमर पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि तोमर ने ग्वालियर-चंबल अंचल के सभी नेताओं का राजनीतिक करियर खत्म कर दिया है.
ग्वालियर-चंबल अंचल के नेताओं का राजनीतिक करियर नरेन्द्र सिंह तोमर ने खत्म किया: चौधरी राकेश सिंह - bharatiya janata part
कांग्रेस ज्वाइन करने वाले चौ.राकेश सिंह ने मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी नरेन्द्रसिंह तोमर को बड़ा हमला बोला है राकेश सिंह ने कहा है कि नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर-चंबल अंचल के सभी नेताओं का राजनीतिक करियर खत्म कर दिया है. इस पहले चौ.राकेश सिंह ने बीजेपी छोड़ 6 साल बाद कांग्रेस में वापसी की है.
कांग्रेस नेता रामनिवास रावत के प्रचार में पहुंचे पूर्व मंत्री राकेश सिंह ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसी भी समाज के नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया है. चाहे वह अनूप मिश्रा, दादा गहरा सिंह सिकरवार, परसराम मदेरणा, अशोक अर्गल, जयभान सिंह पवैया या फिर खुद राकेश चौधरी हो. उन्होंने सभी के राजनीतिक कैरियर की हत्या कर दी. इस बार के चुनाव में तोमर को सब नेताओं का बदला मिलेगा और उन्हें भारी मतों से चुनाव में पराजित करेगा.
मीडिया से बातचीत में चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिकल दल नहीं है. पार्टी की जो विचारधारा है वो तानाशाही विचार धारा की है. केन्द्रिय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे जुबान से कम बोलते हैं लेकिन उनके अंदर जहर भरा हुआ है. उन्होंने किसी भी नेता को आगे बढ़ने नहीं दिया है. चौधरी राकेश सिंह ने कुछ दिनों पहले की बीजेपी को छोड़कर 6 साल बाद कांग्रेस में वापसी की है.