मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिले में मचा हड़कंप

मुरैना के वार्ड क्रमांक नंबर 19 इस्लामपुरा में रहने वाली महिला को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. 2 दिन पहले ही महिला अपने मायके आगरा से मुरैना पहुंची है, वह आगरा से अपने पति और कार ड्राइवर के साथ मुरैना आई थी.

Corona positive patient found again in Morena
मुरैना में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 30, 2020, 7:35 PM IST

मुरैना।जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. मुरैना के वार्ड क्रमांक नंबर 19 इस्लामपुरा में रहने वाली महिला को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. 2 दिन पहले ही महिला अपने मायके आगरा से मुरैना पहुंची हैं, वह आगरा से अपने पति और कार ड्राइवर के साथ मुरैना आई थी.

फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

मामले की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने वार्ड नं. 19 को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है. इसके साथ ही महिला को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. साथ ही उसके पति और ड्राइवर सहित परिवार के सभी सदस्यों को भी जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

जिले में मचा हड़कंप
महिला कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब जिला प्रशासन महिला से पूछताछ करने में जुटा हुआ है कि इस दौरान वह किन-किन लोगों के संपर्क में आई थी, ताकि उन लोगों को चिन्हित करके उनकी जांच की जा सके. इसके साथ ही प्रशासन इस बात की भी जानकारी जुटाने में लगा हुआ है कि आखिर आगरा जो कि बेहद ही संक्रमित क्षेत्र है, वहां से मुरैना आने की अनुमति प्रशासन ने दी भी थी की यह लोग बगैर अनुमति से चोरी छुपे मुरैना में प्रवेश कर गए.

गौरतलब है कि मुरैना में पहले जो 14 मरीज मिले थे. वह सभी स्वस्थ होकर घर जा चुके थे. इसके बाद दो व्यक्ति जो कि इंदौर अस्पताल से भागकर गए थे, उन्हें मुरैना में राजस्थान सीमा से गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह भी 24 अप्रैल को ठीक होकर घर जा चुके हैं. ऐसे में मुरैना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी, हालांकि एहतियात के तौर पर मुरैना जिला प्रशासन ने अभी भी मुरैना को टोटल लॉक रखा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details