मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर साधा निशान, कहा- तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को बंधक न बनाते, तो संकट इतना न बढ़ता

मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कोरोना संकट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराराया है, उन्होंने कहा कि अगर सरकार गिराने के लिए बीजेपी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को बंधक नहीं बनाती तो, ये मुसीबत इतनी नहीं बढ़ती.

Congress MLA Baijnath Kushwaha said bring back the workers to the state
कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह का बीजेपी पर निशान

By

Published : Apr 11, 2020, 2:18 PM IST

मुरैना।कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कोरोना संकट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है, उन्होंने कहा कि, अगर सरकार गिराने के लिए बीजेपी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को बंधक नहीं बनाती तो, ये मुसीबत इतनी नहीं बढ़ती. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश से बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने की मांग की है. कुशवाहा ने प्रदेश सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह का बीजेपी पर निशान

उन्होंने कहा कि, बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. प्रदेश के मुखिया मजदूरों को उनके घर वापस लाएं, हालांकि प्रदेश में लाने के पहले उनकी जांच करा ली जाए. उन्होंने कहा की, मजदूरों का परिवार परेशान है अगर वो प्रदेश में नहीं आ पा रहे हैं तो जनप्रतिनिधियों को होने का कोई मतलब नहीं.

कुशवाहा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पर यदि वित्तीय संकट है तो वह उनको यह भरोसा दिलाते हैं कि, कांग्रेस के जो 92 विधायक हैं, वो अपनी विधायक निधि से पांच-पांच लाख रुपए प्रदेश सरकार को देंगे, ताकि इन मजदूरों को मध्यप्रदेश में वापस सुरक्षित लाया जा सके. उन्होंने कहा वर्तमान की जो परिस्थितियां हैं उसको देखकर साफ लग रहा है कि, जितने लोग महामारी से नहीं मरेंगे उससे ज्यादा लोग भूख से मर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details