उपचुनाव से पहले जुबानी जंग हुई तेज, कांग्रेस विधायक ने CM शिवराज पर साधा निशाना - उप चुनाव से पहले जुबानी जंग हुई तेज
सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने एक बार फिर सूबे की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है.
मुरैना। जैसे- जैसे उपचुनाव नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे नेताओं में जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने एक बार फिर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर केवल घोषणाएं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, कांग्रेस के समय में विकास हुआ है, लेकिन अब केवल घोषणाएं हो रही हैं. कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कृषि राज्य मंत्री गिर्राज डंडोतिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस के समय में पैसे लेकर ट्रांसफर कराते थे.