मुरैना। कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने प्रदेश सरकार पर लगातार खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. साथ ही सोनिया गांधी के एमपी सरकार को लिखे पत्र का स्वागत करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लागाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार गिराने में शराब माफियाओं के पैसे लगे थे. इसलिए प्रदेश सरकार शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए उनका साथ दे रही है.
कांग्रेस विधायक ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- शराब माफिया को पहुंचाया जा रहा फायदा - एमपी में उप चुनाव की तैयारी
कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने प्रदेश सरकार पर लगातार खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. साथ ही सोनिया गांधी के एमपी सरकार को लिखे पत्र का स्वागत करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लागाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार गिराने में शराब माफियाओं के पैसे लगे थे. इसलिए प्रदेश सरकार शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए उनका साथ दे रही है.
मध्यप्रदेश में मार्च 2020 में कांग्रेस की सरकार चली गई, और कांग्रेस के 22 विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं, और अब उपचुनाव भी करीब आ रहा है. लेकिन कांग्रेस अब 22 विधायकों के जाने के सदमे से उबर नहीं पाई है. जिसके चलते कांग्रेस विधायक लगातार प्रदेश सरकार हमला बोल रहे हैं.
एक तरफ कोरोना महामारी वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में कई सीटों पर उपचुनाव होना है. इधर 2018 विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के विधायक जीतकर आए हैं, लेकिन कमलनाथ की सरकार के एक साल के बाद ही 4 विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. और एक विधायक की मौत हो गई थी. हालांकि उसका बेटा भी सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गया है, जिसमें 4 तो सिंधिया समर्थक और 1 दिग्विजय सिंह समर्थक मने जाते थे.