मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र में लापरवाही बरतने वाले तीन संस्था प्रमुख निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई - भेदभाव पूर्ण बाजरे की तौल

मुरैना जिले में कलेक्टर ने भेदभाव पूर्ण बाजरे की तौल करने और लापरवाही बरतने वाले तीन संस्था प्रमुखों को निलंबित कर दिया. तीनों संस्थानों की लगातार शिकायतें मिल रही थी.

Collector suspended three heads of agriculture market in buying millet
कलेक्टर ने तीन संस्था प्रमुखों को किया निलंबित

By

Published : Nov 26, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 10:11 AM IST

मुरैना।सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही बाजरा खरीदी के काम में लापरवाही बरतने वाले तीन संस्था प्रमुखों पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. इन संस्थाओं पर किसानों के साथ भेदभाव पूर्ण बाजरे की तौल करने का आरोप लगा था.

कलेक्टर ने तीन संस्था प्रमुखों को किया निलंबित

समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी कर रही संस्था सेवा सहकारी संस्था चैना पर संता कर्मचारियों के अलावा प्राइवेट लोग खरीदी के काम में संलिप्त थे. इसलिए संस्था के सचिव रामसेवक शर्मा को निलंबित किया गया. वहीं दूसरी तरफ सेवा सहकारी संस्था विश्नोई पर किसानों ने पैसे मांगने का आरोप लगाया था. जिसकी शिकायत के साथ सबूत मिलने पर संस्था सचिव धर्मेंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. इसी तरह सेवा सहकारी संस्था तौल में लापरवाही की शिकायत के बाद, कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जावरोल संस्था के सचिव को निलंबित कर दिया है.

मध्यप्रदेश में की जा रही समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीदी में व्यापारी दलालों के माध्यम से सक्रिय हो गए हैं और वह मंडी में की गई बाजरा की खरीदी को समर्थन मूल्य पर सहकारी संस्थाओं से गठजोड़ के साथ बेचने की कार्रवाई कर रहे हैं. इन्हीं शिकायतों के बाद कलेक्टर ने पूरे मामले में कार्रवाई की है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details