मुरैना। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे की अनुशंसा के बाद कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 6 लोगों को एक साल के लिए जिला बदर किया है. जिन आदतन अपराधियों का जिला बदर किया गया है, उनमें दिमनी थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव, जखौनागढ़ी गांव, भोलारामपुरा गांव, इसके अलावा कैलारस थाना क्षेत्र के नेपरी गांव के लोग शामिल हैं. इसके साथ ही टेंटरा थाना क्षेत्र का शहपुरा गांव का एक व्यक्ति भी जिला बदर हुआ है. इन आदतन अपराधियों को मुरैना जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले ग्वालियर, भिंड, श्योपुर और शिवपुरी की सीमा से 1 वर्ष की अवधि के लिए बाहर कर दिया गया है.
कलेक्टर ने 6 लोगों को किया जिला बदर
कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 6 आदतन अपराधियों का एक साल के लिए जिला बदर किया है.
कलेक्ट्रेट
बता दें कि एसपी सुनील कुमार पांडे ने 145 अपराधियों को जिला बदर करने की सूची कलेक्टर कार्यालय भेजी थी. जिसमें से 14 अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया था. इसके बाद 22 अन्य आदतन अपराधियों को भी जिला बदर किया गया था. अब 6 और लोगों को इसमें शामिल करते हुए उन पर एक्शन लिया गया है.