मुरैना।मध्य प्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड और वन विभाग के तत्वधान में जिले में चलाए जा रहे अनुभूति कार्यक्रम के तहत शासकीय स्कूलों के लगभग 1700 छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की विविधता से अवगत कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान 15 जनवरी तक चलाया जाएगा. इस अभियान में लगभग 30 से 35 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने आसपास और अंचल की विविधता को न केवल जानेंगे बल्कि अपने कैनवास से कागज पर उतारने का प्रयास भी करेंगे.
अनुभूति कार्यक्रम में बच्चे जानेंगे पर्यावरण विविधता, 15 जनवरी तक चलेगा अभियान - Children will learn diversity
मुरैना में मध्य प्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड और वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अनुभूति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की विविधता से अवगत कराया जाएगा, जिसके बाद ये अभियान 15 जनवरी 2020 तक चलाया जाएगा.
इस अनुभूति कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुरैना वन मंडल अधिकारी अग्रवाल ने बताया की वन विभाग और ईको टूरिज्म बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से अनुभूति कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो हर वन परिक्षेत्र स्तर पर आयोजित किया जाएगा. वही शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं को अंचल की भौगोलिक परिस्थिति, नदियां, वन, वृक्ष और जलीय जीव और जंगली जानवरों से परिचित भी कराया जाएगा.
इसके साथ ही पर्यावरण में क्या महत्व है व हमारे जीवन के सुख के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं, इसे जानने के लिए स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी, जिसके तहत छात्र अपनी विविधता को कैनवास के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे. ये कार्यक्रम प्रतिवर्ष चलाया जाता है इसमें मुरैना जिले के 30 से 35 विद्यालयों के लगभग 1 हजार 7 सौ छात्र छात्रायें शामिल होंगें, वही इस अनुभूति कार्यक्रम को 15 जनवरी 2020 तक इसी तरह से चलाया जाएगा.