मुरैना। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है, मुरैना जिले की पांच विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है, इन पांच सीटों में से चार विधायकों के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है, जबकि जौरा से कांग्रेस विधायक बनबारी लाल के निधन से ये सीट खाली हुई है. उप चुनाव के नजदीक आते ही दोनों दलों के नेता आरोप प्रत्यारोप करने लगे हैं.
मुरैना से कांग्रेस के इकलौते विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है. वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता ने कांग्रेस विधायक के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.