मुरैना।कैंसर से पीड़ित वरिष्ठ बीजेपी नेता नरेश गुप्ता ने चंबल नदी में कूदकर खुदखुशी कर ली. दिन भर रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उनका शव बरामद नहीं किया जा सका. भाजपा नेता के शव को खोजने में मुरैना होमगार्ड के गोताखोर, ग्वालियर की एनडीआरएफ सहित राजस्थान के भरतपुर के होमगार्ड गोताखोर लगे हैं. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली.
नरेश गुप्ता पूर्व में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे हैं, उन्होंने भाजपा के जिला महामंत्री और जिला उपाध्यक्ष सहित अनेक जिम्मेदारी निभाई हैं. नरेश गुप्ता के बेटे के पास पूर्व नगर मंडल के अध्यक्ष का दायित्व है.नरेश गुप्ता को कैंसर की शिकायत थी, जिसका मंगलवार को ग्वालियर में चेकअप करवाया था.मृतक नरेश गुप्ता के भाई के मुताबिक डॉक्टर ने बताया था कि कैंसर पूरे शरीर में फैल चुका है, जिसे लेकर वे काफी मानसिक दबाव में बताए जा रहे थे. बीती रात घर से निकले और चंबल नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली. इस बात की पुष्टि उनकी स्कूटी में रखे मिले सुसाइड नोट से हुई है.