मुरैना। कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद किए गए अंतिम संस्कार में गंभीर लापरवाही बरती गई, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सामने ही संक्रमित महिला के शव का परिजनों ने बिना पीपीई किट पहने ही अंतिम संस्कार किया, जो लोग अंतिम संस्कार के लिए गए थे, वो कर्मचारी श्मशान घाट में पीपीई किट पहनकर चुपचाप खड़े रहे. जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था की थी.
मुरैना में 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई थी, निगम कमिश्नर का दावा है कि उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक सामग्री श्मशान घाट में पहुंचाई थी, इसके अलावा चार कर्मचारी पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार में मदद करने के लिए भी गए थे, लेकिन परिवार वालों ने महिला का अंतिम संस्कार बिना पीपीई किट पहने क्यों किया. इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.