मध्य प्रदेश

madhya pradesh

डेढ़ साल बाद हो पाई सरपंच की शादी, तीन गुना छोटी है दुल्हन, जानें पूरा मामला

By

Published : May 28, 2020, 1:46 AM IST

मुरैना के पहाड़गढ़ जनपद की बहरारा जागीर सरपंच की शादी पूरे डेढ़ साल के बाद बुधवार को संपन्न हुई. सरपंच से शादी करने वाली लड़की तीन गुना कम उम्र की है. लॉक डाउन के कारण सादगी के साथ शादी संपन्न हुई है.

Breaking News

मुरैना। अपने शादी को लेकर करीब डेढ़ साल पहले चर्चा में आए पहाड़गढ़ जनपद की बहरारा जागीर के सरपंच जगन्नाथ मावई का विवाह आखिर संपन्न हो ही गया. सरपंच की दुल्हन भी वही लड़की बनी जो सरपंच से 3 गुनी से अधिक कम उम्र की है, जिससे उस वक्त सरपंच की शादी होनी थी. हालांकि सरपंच की हैलीकाप्टर से विदा कराने की हसरत अधूरी ही रह गई.

बहरारा जागीर के सरपंच जगन्नाथ मावई का विवाह 4 दिसंबर 2017 को ग्राम खरो निवासी अंकिता गुर्जर से हो रहा था. जगन्नाथ मावई ने अपनी दुल्हन की विदा कराने के लिए हैलीकाप्टर भी बुक कर दिया था. लेकिन विवाह हो पाता उससे पहले ही किसी ने अधिकारियों से यह शिकायत कर दी कि अंकिता नाबालिग है.

शिकायत पर महिला बाल विकास सहित प्रशासनिक अधिकारी लड़की के घर पहुंचे और जांच की. जांच में लड़की नाबालिग पाए जाने पर यह विवाह संपन्न्न नहीं हो सका. शादी के समय अंकिता की उम्र से सरपंच जगन्नाथ मावई की उम्र 3 गुना से भी अधिक थी .

अब चूंकि अंकिता भी बालिग हो चुकी थी, इसलिए 24 मई को सरपंच जगन्नाथ मावई का विवाह उसके साथ ग्राम खरो में संपन्न हुआ. विवाह सादगी से हुआ और दोनों पक्षों से बहुत कम लोग उपस्थित थे. हालांकि लॉकडाउन की वजह से सरपंच अपनी पत्नी की विदा हैलीकॉप्टर से नहीं करा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details