मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जब तक जिंदा हूं, तन-मन से भाजपा के साथ हूंः अनूप मिश्रा

By

Published : Apr 3, 2021, 7:00 PM IST

एमपी के मुरैना में शनिवार को पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक तन और मन से भाजपा के साथ हूं.

anoop mishra
अनूप मिश्रा

मुरैना। पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने शनिवार को सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने कहा कि भाजपा एक बड़ा परिवार है. इस परिवार में कोई भी नया मेहमान आकर समाहित हो जाता है तो इससे भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

हिंदू संगठन गोडसे पर दिया बयान
पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे मित्र थे और आज भी मित्र हैं. मुझे ऐसा नहीं लगता कि भाजपा अलग है. हिंदू संगठन गोडसे के ज्ञापन पर उन्होंने कहा कि वह बचकानी हरकत थी, उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. वहीं नया संगठन खड़ा करने की बात पर पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने कहा कि जब तक जिंदा हूं तन और मन से भाजपा के साथ हूं. मरने के बाद ये आत्मा क्या करेगी, ये तो मुझे भी नहीं पता.

यह भी पढ़ेंः अनूप मिश्रा को बीजेपी न छोड़ने की सलाह देकर विवादों में घिरे राज्यपाल, कांग्रेस ने कहा- आशीर्वाद दें, सलाह नहीं

दरअसल, ग्वालियर में एक दिन पहले मुरैना के पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा ने अपनी ही बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. वहीं अनूप मिश्रा द्वारा नया दल खड़ा किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. इन कयासों पर शनिवार को पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने मुरैना आकर समाप्त कर दिया. मुरैना में अनूप मिश्रा ने साफ तौर पर कहा कि तन छोड़ने के बाद क्या होगा इसका मुझे पता नहीं. आत्मा क्या करेगी और परमात्मा क्या कराएगा लेकिन तन जब तक साथ है, तब तक मन पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details