मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: कृषि उपज मंडी की अनियमितताओं को लेकर जिला प्रशासन सख्त, FIR दर्ज

फसल खरीदी में हो रही अनियमितताओं पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है साथ ही अधिकारी से कारण बताओ नोटिस भी मांगा गया है. जिसमें मृगपुरा और नितेहरा में सहकारी संस्थाओं में अनियमितताएं सामने आई थी.

निरीक्षण के दौरान प्रशासन

By

Published : May 30, 2019, 8:19 PM IST

मुरैना। किसानों से समर्थन मुल्य पर खरीदी में हो रही अनियमितताओं पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही नोडल अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. कुछ दिन पहले पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुम्न सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें मृगपुरा और नितेहरा में सहकारी संस्थाओं में अनियमितताएं सामने आई थी.

निरीक्षण के दौरान प्रशासन

निरीक्षण के दौरान सेवा सहकारी संस्था मृगपुरा और सेवा सहकारी संस्था नितेहरा किसानों से समर्थन मूल्य पर कृषि उपज की खरीदी कर रहा था. खरीदी के समय 50 किलो 8 सौ ग्राम कुल वजन तौला जाना था, लेकिन समिति प्रबंधक किसानों को गुमराह कर उनसे अधिक तौल कर रहे थे. जिससे किसानों के साथ ठगी की जा रही थी, इसको लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्टर को संबंधित समिति प्रबंधकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सेवा सहकारी संस्था मृगपुरा को राजनीतिक दबाव के चलते क्लीन चिट दे दी. तो वहीं नोडल अधिकारी और खाद्य विभाग के निरीक्षक जो सतत निगरानी के लिए तैनात किए गए थे. उन्हें सिर्फ औपचारिक नोटिस देकर छोड़ दिया गया, इससे कहीं ना कहीं स्पष्ट है कि किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी में समिति प्रबंधकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी संलिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details