मुरैना। जिले में सोमवार को 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया, सड़क सप्ताह के पहले दिन जागरूकता रथ और बाइक रैली निकाली गई, इस रैली को एसपी सुनील कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ये रथ मुरैना शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में घूमकर लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करेगा, मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी ने कहा है कि सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन लोगों में ट्रैफिक नियमों की जानकारी विकसित नहीं हो पा रही है, यही कारण है कि हमारे देश में सबसे ज्यादा मौतें सड़क हादसों में होती है, इसलिए इन हादसों को रोकने के लिए पुलिस लोगों में जागरूकता लाने के लिए हर साल ट्रैफिक सप्ताह मनाया जाता है.
- 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
मुरैना शहर के बैरियर चौराहे पर यातायात थाने पर सोमवार को यातायात सप्ताह की शुरुआत की गई, शुरुआत के पहले दिन यातयात पुलिस ने एक जागरूकता रथ और बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसको एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रथ के आगे तीन बुलेट और पीछे चार बाइक चल रही थी, ये रैली लोगों को ट्रैफिक नियमो की जानकारी देते हुए शहर की प्रमुख सड़कों से होती हुई, वापस यातयात थाने पहुंची, रथ के दोनों ओर बैनर लगे हुए हैं, जिन पर लोगों को जागरूक करने के लिए लिखा है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, हेलमेट पहनकर बाइक चलाए,सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाए इसके अलावा कई ऐसे जागरूक करने के लिए प्रिंट थे.
- ट्रैफिक नियमों की दी जा रही जानकारी
इस मौके पर एसपी ने कहा है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी, बाइक पर हेलमेट लगाकर और कार में सीट बेल्ट लगाकर चलने से होने वाले फायदों से लेकर सड़कों पर लगे संकेतों का पालन करने से किस तरह हादसों से बचा जा सकता है इस बारे में जानकारी दी जाएगी, यातायात सप्ताह के शुभारंभ के दौरान एएसपी हंसराज सिंह,सीएसपी प्रियंका मिश्रा, आरटीओ रचना परिहार, यातायात थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह और सूबेदार रोहित सिंह मौजूद रहे.
- 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा सुरक्षा सप्ताह