मुरैना। जिले के कैलारस इलाके में 8 महीने पहले कन्या छात्रावास में 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. घटना 22 जनवरी की है जब 9वीं की छात्रा ने कन्या छात्रावास के रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस की जांच कछुए की चाल से चलते हुए अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. मृतिका के परिजन न्याय के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं.
नाबालिक के नाना के मुताबिक जांच में रेप की बात सामने आई है, उसके बाद भी पुलिस की जांच पूरी नहीं हुई है. पुलिस अधिकारी जैसे ही जांच में रुचि लेते हैं, उनका तबादला कर दिया जाता है, जिसके कारण मामला लटकता जा रहा है. छात्रा के परिजन पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाकर परेशान हैं और न्याय की गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं.