मुरैना। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. देर रात आई GRMC की रिपोर्ट में 6 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें अम्बाह थाने में पदस्थ आरक्षक और रिटायर्ड सूबेदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा गोपालपुरा में रहने वाले मां और बेटे पॉजिटिव मिले हैं, वहीं रुई की मंडी की एक महिला सहित 6 पॉजिटिव लोग हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1981 हो गई है.
मुरैना: अम्बाह थाने के आरक्षक सहित 6 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 80 - अम्बाह थाने का आरक्षक कोरोना पॉजिटिव
मुरैना में देर रात आई रिपोर्ट में 6 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1981 हो गई है वहीं एक्टिव केस 80 हैं.
6 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1981 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1890 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 पहुंच गई है, वहीं 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 134074 है और मुरैना में अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 84 हजार 593 हो चुकी है.
Last Updated : Aug 24, 2020, 10:42 AM IST