मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - मारपीट में 5 लोग घायल

मुरैना जिले में दो पक्षों में नाली को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि गोलीबारी हो गई. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dispute between two parties
दो पक्षों में विवाद

By

Published : May 24, 2020, 7:44 PM IST

मुरैना। जिले में एक विवाद के चलते गोलीबारी का मामला सामने आया है. मामला माता बसैया थाना क्षेत्र के बिचौली गांव का है, जहां पर नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी और पथराव हो गया. विवाद में 4 लोग घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

दो पक्षों में विवाद

दरअसल बिचोली गांव में नगर निगम कर्मचारी केशव और महावीरा के परिवार के बीच नाली के विवाद को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पथराव और गोलीबारी तक हो गई. घायल केशव का कहना है कि महावीरा और उनका परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है. महावीरा के परिवार पर गैंगरेप के मामले में सजा भी हो चुकी है, जिसे लेकर केशव के परिवार से महावीरा का विवाद है. घायल केशव ने बताया कि महावीरा परिवार के 25 लोगों के साथ नाली का बहाना लेकर बंदूक और पथराव से हमला कर दिया. हमले में केशव, पत्नी महादेवी, लड़का अजय सहित चार लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ASP हंसराज सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ है. दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मौके से पत्थर और खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं, जिससे साफ है कि गोलीबारी भी हुई है. गोलीबारी लाइसेंसी हथियार से हुई या अवैध हथियारों से और किसने की इस बात की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details