मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, मुख्यमंत्री आज करेंगे  समीक्षा

मुरैना में देर रात आई रिपोर्ट में 101 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 945 हो गई है. जिले में अभी भी 464 एक्टिव केस हैं. मुरैना में बढ़ते कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री आज समीक्षा बैठक लेंगे.

Corona blast again in district, 101 positive patients found together
जिले में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले 101 पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 11, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 3:01 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना अपना भयानक रुप दिखा रहा है लगातार चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिससे स्थिति काफी चिंताजनक हो चुकी है. वहीं देर रात आई रिपोर्ट में 101 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद मुरैना में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 945 हो गई है, जिनमें से 476 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, वहीं 464 अभी भी एक्टिव केस हैं.

जिले में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर तीन बजे तक पहुंचेंगे और कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें जिले में 5 विधानसभा में चुनाव होना है, लेकिन कोरोना के कारण जिले के हालात काफी डराने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक कुल पॉजिटिव मरीजों में से 90 फीसदी नगर निगम क्षेत्र के मरीज हैं, वहीं बॉर्डर सील होने और जिले में कर्फ्यू लगने के बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक ये रिपोर्ट दो दिनों की है, जहां 613 में से 101 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इसमें से 75 प्रतिशत मरीज वो हैं, जो संक्रमित मरीजों से कांटेक्ट में आए हैं. इन मरीजों में राठी नर्सिंग होम में बिजली कर्मचारी, दो दिन पहले जौरा अस्पताल का लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव आया था. उसकी पत्नी भी जौरा अस्पताल में नर्स है, जब उसका टेस्ट कराया गया तो वह भी पॉजिटिव पाई गई. मरीजों में सब्जी व्यापारी, दुकानदार, जेके टायर कर्मचारी, व्यापारी और कुछ शासकीय कर्मचारी शामिल हैं.

मुरैना में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 945

स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो उन्होंने प्लानिंग की है कि टेस्टिंग के लिए अधिक से अधिक टीम लगाई जा रही है. ग्वालियर से भी 6 टीम आई हैं, जिसके बाद शहर में अब चार जगह सैंपल कराए जाएंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों की सैंपलिंग की जा सके. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए ये चिंता का विषय है कि कोरोना का ये दूसरा शतक है. इससे पहले 7 जुलाई को 115 मरीज पॉजिटिव मिले थे, वहीं शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव(स्वास्थ्य) ने भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की थी और आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले में पहुंच रहे हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पिछले 18 दिनों का आंकड़ा-

  • 22 जून को 23 मरीज
  • 23 जून को 19 मरीज
  • 24 जून को 10 मरीज
  • 25 जून को 35 मरीज
  • 26 जून को 18 मरीज
  • 27 जून को 46 मरीज
  • 28 जून को 24 मरीज
  • 29 जून को 56 मरीज
  • 30 जून को 73 मरीज
  • 01 जुलाई को 56 मरीज
  • 02 जुलाई को 2 मरीज
  • 03 जुलाई को 78 मरीज
  • 04 जुलाई को 35 मरीज
  • 05 जुलाई को 28 मरीज
  • 06 जुलाई को 36 मरीज
  • 07 जुलाई को 115 मरीज
  • 08 जुलाई को 08 मरीज
  • 09 जुलाई को 00 मरीज
  • 10 जुलाई को 101 मरीज

जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 945 पर पहुंच गया है, जिसमें से 476 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं, वहीं जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 464 है, इसके साथ ही 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details