मुरैना। जिले में कोरोना अपना भयानक रुप दिखा रहा है लगातार चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिससे स्थिति काफी चिंताजनक हो चुकी है. वहीं देर रात आई रिपोर्ट में 101 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद मुरैना में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 945 हो गई है, जिनमें से 476 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, वहीं 464 अभी भी एक्टिव केस हैं.
जिले में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर तीन बजे तक पहुंचेंगे और कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें जिले में 5 विधानसभा में चुनाव होना है, लेकिन कोरोना के कारण जिले के हालात काफी डराने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक कुल पॉजिटिव मरीजों में से 90 फीसदी नगर निगम क्षेत्र के मरीज हैं, वहीं बॉर्डर सील होने और जिले में कर्फ्यू लगने के बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक ये रिपोर्ट दो दिनों की है, जहां 613 में से 101 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इसमें से 75 प्रतिशत मरीज वो हैं, जो संक्रमित मरीजों से कांटेक्ट में आए हैं. इन मरीजों में राठी नर्सिंग होम में बिजली कर्मचारी, दो दिन पहले जौरा अस्पताल का लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव आया था. उसकी पत्नी भी जौरा अस्पताल में नर्स है, जब उसका टेस्ट कराया गया तो वह भी पॉजिटिव पाई गई. मरीजों में सब्जी व्यापारी, दुकानदार, जेके टायर कर्मचारी, व्यापारी और कुछ शासकीय कर्मचारी शामिल हैं.