मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसी ने नहीं सुनी समस्या, नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान के बहिष्कार का ऐलान

मंदसौर के खजूरी पंथ गांव के लोगों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर आवागमन में हो रही भारी परेशानियों के मद्देनजर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

ग्रामीणों ने किया मतदान के बहिष्कार का ऐलान

By

Published : Apr 20, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 3:36 PM IST

मंदसौर। गरोठ विधानसभा क्षेत्र के खजूरी पंथ गांव के लोगों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने आवागमन में हो रही भारी परेशानियों के मद्देनजर चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है. यहां के लोग वर्षों से खजूरी पंथ से पावटी गांव तक एक नाले की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को लगातार दरकिनार किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने किया मतदान के बहिष्कार का ऐलान

लिहाजा ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का फैसला किया है. हालांकि पिछले चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता गांव की इस समस्या को हल कराने का दावा कर चुके थे, लेकिन हालात अब भी जस के तस हैं. जिससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार की शाम लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या से पूर्व में भी बीजेपी और कांग्रेस के सांसदों और विधायकों को अवगत करवाया गया है, लेकिन हालात अब तक नहीं बदले. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी इस समस्या की कोई सुनवाई ना करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने गांव की चौपाल पर एकत्र होकर मतदान के बहिष्कार का फैसला लिया है.

Last Updated : Apr 20, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details