मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सरपंच ने दी थी सुपारी

27 जून को मंदसौर जिले के बही गांव में एक शिक्षक पर दो लोगों ने जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने इस घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि उन्हें गांव के सरपंच ने शिक्षक को जान से मारने की सुपारी दी थी.

mandsaur news
मंदसौर न्यूज

By

Published : Jul 24, 2020, 5:35 PM IST

मंदसौर।जिले की पिपलिया मंडी पुलिस ने 27 जून को बहीं गांव में एक शिक्षक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों ने गांव के सरपंच सुरेश बैरागी और उसके बेटे हरीश बैरागी पर आपसी रंजिश के कारण शिक्षक की पांच लाख रुपए की सुपारी देने का खुलासा किया है.

शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद से ही गांव का सरपंच और उसका बेटा मौके से फरार है. इधर पुलिस ने आरोपियों से घटना में उपयोग किए गए तीन रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि 27 जून को बही गांव में सड़क किनारे टहल रहे शिक्षक मुकेश पाटीदार पर बाइक से आए दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. हालांकि इस घटना में शिक्षक मुकेश पाटीदार बाल-बाल बच गए थे.

घटना के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपी दुर्गाशंकर पाटीदार और उसके साथी मुकंदी लाल पाटीदार को गिरफ्तार किया. जहां पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि उन्हें सरपंच ने शिक्षक को मारने की सुपारी दी थी. बताया जा रहा है कि व्यावसायिक रंजीश और जमीन को लेकर गांव के सरपंच सुरेश बैरागी और शिक्षक मुकेश पाटीदार का लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी कारण सरपंच ने दोनों बदमाशों को उसकी हत्या की सुपारी दी थी.

इस घटना में गिरफ्तार मुकंदी लाल पाटीदार से कड़ी पूछताछ के दौरान उसका रिकॉर्ड बतौर हिस्ट्रीशीटर बदमाश होने का भी खुलासा हुआ है. मुकंदी लाल ने 2016 में बैतूल जिले में एक महिला से अवैध संबंध के चक्कर में उसके पति की हत्या कर दी थी. पुलिस उस मामले में भी बैतूल पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details